मिली जानकारी के अनुसार, भारत का पड़ोसी देश नेपाल पर धीरे धीरे कब्जा किया जा रहा है, नेपाल पर अब चीन की नजर है। आपको बता दें कि चीन की विस्तारवादी नीति की चपेट में नेपाल शामिल हो गया है।
सर्वे विभाग ने कहा…
इस मामले पर नेपाल के सर्वे विभाग ने कहा है कि ‘चीन तिब्बत में चल रही सड़क निर्माण परियोजना के बहाने नेपाल की जमीन का अतिक्रमण कर रहा है। इस परियोजना में नेपाल अपनी कई हेक्टेयर जमीन गंवा चुका है।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश के चार जिलों सनखुवासाभा, रसुवा, सिंधुपलचौक और हुमला की 36 हेक्टेयर जमीन चीन सीमा से लगती है।
तिब्बत के फुरंग इलाका…
इसके अलावा तिब्बत के फुरंग इलाके से सटे करीब छह हेक्टेयर और करनाली जिले की चार हेक्टेयर जमीन पर चीन ने अतिक्रमण कर लिया है। साथ ही रसुवा जिले में संजेन नदी और जंभु खोला की भी जमीन तिब्बती इलाके में शामिल कर ली गई है।