क्या है ब्लैक स्टोन मसाज-
ब्लैक स्टोन मसाज एक तरह का शरीर मसाज है, जिसमें सहन करने योग्य गर्म काले पत्थर से शरीर पर मालिश की जाती है। ब्लैक स्टोन दरअसल चिकना बैसाल्ट लावा पत्थर होता है, जिसमें लंबे समय तक गर्म रहने की क्षमता होती है। ब्लैकस्टोन मसाज में थेरेपिस्ट गर्म और चिकने काले पत्थर का इस्तेमाल करते हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में काम का दबाव इतना बढ़ गया है कि टेंशन के कारण लोग अक्सर थकान महसूस करते रहते हैं। इसी वजह से तरह-तरह की शारीरिक समस्याएं देखने को मिल रही हैं। दिमागी और शारीरिक थकान दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के मसाज का लाभ उठाने में भी लगे हैं। इनमें से कुछ मसाज शरीर के खास अंगों के उपचार के रूप में किए जाते हैं। इसमें ब्लैक स्टोन मसाज काफी लोकप्रिय रहा है।