10 नवंबर को चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो 5जी स्मार्टफोन लांच करेगी। पिछले कुछ दिनों से ही Vivo X30 5G स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ रहीं थीं। इस स्मार्टफोन को अफोर्डेबल 5G के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
आपको Vivo X30 5G खूबियों के बारे में बता दें की इनमें दोनों तरह के स्टैंडअलोन और नॉन-स्टैंडअलोन 5G बैंड को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल स्क्रीन वाटरफॉल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें सेल्फी की बात करें तो पॉप-अप मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ हीं फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। सूत्रों की माने तो यह स्मार्टफोन 10 नवंबर को लांच किया जाएगा। यह स्मार्टफोन चीन में लांच किया जाने वाला है।