मुंबई। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इडिया ने MCLR आधारित लोन सस्ता कर दिया है। सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर आधारित लोन पर ब्याज में 5 बेसिस पॉइंट्स (0.5%) की कटौती की गई है। साथ ही बैंक ने डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज भी भारी कटौती करते हुए 15 से 75 बेसिस पॉइंट्स तक घटा दिया है। लोन और एफडी की नई दरें 10 नवंबर से प्रभावी होंगी।
मौजूदा वित्त वर्ष में यह सातवीं बार है जब बैंक ने लोन सस्ता किया है। एक बयान में बैंक ने कहा है कि इस कटौती से एक साल के कर्ज के लिए एमसीएलआर 8 पर्सेंट पर आ जाएगा, इसी लेंडिंग रेट से बैंक के ज्यादातर लोन लिंक्ड हैं।
बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज घटा दिया है। बैंक ने एक साल से ज्यादा और 2 साल से कम के डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में 0.15% की कटौती की है और बल्क टर्म डिपॉजिट को अलग-अलग अवधियों के लिए 35 से 75 बेसिस पॉइंट्स तक कम कर दिया है।
-एजेंसियां
The post स्टेट बैंक ने लोन और डिपॉजिट पर की ब्याज दरें घटाईं appeared first on updarpan.com.