हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को आज पूरा देश जानता है। बता दें कि इनके डांस स्टेप के दिवाना आज पूरा देश हो रहा है. आज के समय में इनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि लाखों लोग इनको पसंद करने लगे हैं। खास बात तो यह है कि सपना का ना केवल एक-एक डांस स्टेप मशहूर है बल्कि जिन गानों पर वह थिरकती हैं वह भी सुपहिट हैं।
आपको बता दें कि सपना चौधरी महज 12 साल की उम्र में सिंगिंग और डांसिंग करने लगी थीं। उस वक्त सपना के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह डांस शो के दौरान कुछ और ड्रेस पहन लें। अगर आप भी सपना चौधरी के फैंस हैं तो देखा हेागा कि सपना अक्सर ही सलवार सूट पहनकर ही डांस क्यों करती हैंं।
इस बारे में हाल ही में एक शो में जब सपना से पूछा गया था तो उन्होने खुद बताया कि ”सलवार सूट में डांस करते हुए मैं सहज महसूस करती हूं। बैकलेस पहनकर स्टेज शो करना मुझे सही नहीं लगता। मेरे शो में परिवार भी शामिल होते हैं। ऐसे में मुझे सलवार सूट पहनकर डांस करना ही ठीक लगता है।”