पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत लगातार बिगड़ती ही जा रही है। डॉक्टरों ने एक बार उनकी स्थिति को काफी चिंताजनक बताया है। डॉक्टरों का कहना है कि नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट काफी कम हो गया है। बता दें कि नवाज शरीफ का इलाज कर रहे फिजिशियन अदनान खान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
फिजिशियन अदनान खान ने बीते शाम अपने ट्वीट में लिखा है कि ”नवाज शरीफ हालत काफी नाजुक हो गई है। उनके इलाज के लिए डॉक्टर्स ने उन्हें स्टेरायड डोज दिया था, लेकिन उसका असर इसके विपरीत हुआ। उनकी प्लेटलेट में गिरावट दर्ज किया गया।”
उन्होंने आगे कहा कि ”बिना किसी देरी उनका इलाज किए जाने की आवश्कता है। इसके लिए उनको ध्यान रखा जा रहा है।”