हमारे आकाशगंगा मिल्की वे (Akashganga Milky way )के केंद्र में स्थित एक ब्लैकहोल है जिसका नाम रखा गया सैजिटैरस ए स्टार, जो कि 24 साल पहले खोज लिया गया था। यह पृथ्वी से करीब 26,000 प्रकाश वर्ष दूर है।
इसे एक शांत ब्लैकहोल के तौर पर माना जाता है। खबरों के मुताबिक हाल ही में इस शांत ब्लैकहोल में असामान्य हलचल देखी गई। इसके आसपास का इलाका पहले की तुलना में ज्यादा चमकदार दिख रहा है।
एस्ट्रोफिजिकल जनरल लेटर्स में छपे एक रिसर्च रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने इस असामान्य घटनाक्रम का कारण बताते हुए कहा है कि ब्लैकहोल सैजिटैरस ए स्टार पहले की तुलना में ज्यादा ‘भूखा’ हो गया है जिससे यह आसपास की चीजों को ज्यादा तेजी से अपने अंदर समाहित कर रहा है।
वैज्ञानिकों ने यह भी संभावना जताई है कि यह ब्लैकहोल अपने आकार के हिसाब से जल्दी बड़ा हो रहा है। ब्लैकहोल सैजिटैरस ए स्टार का यह असामान्य व्यवहार इस साल तीन बार देखा गया।