भारत और बांग्लादेश(India vs Bangladesh) के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन स्टेडियम में आज टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बड़े आसानी से पटखनी देते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला इस महीने 10 नवंबर को इंदौर में खेला जाएगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर यह मुकाबला जीत लिया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 85 की ताबड़तोड़ पारी खेली।