इन राशियों का होगा भाग्योदय-
वृषभ-
सकारात्मक-बुद्धि साथ देगी।
नकारात्मक-चोट चपेट लग सकता है।
प्रेम-बड़ी परेशानी आ सकती है।
व्यवसाय-संघर्ष करना पड़ सकता है।
सेहत-मध्यम रहेगी।
उपाय-लाल वस्तुओं का दान करें।
मिथुन-
सकारात्मक-मन प्रसन्न रहेगा।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता बनी रहेगी।
प्रेम-नवप्रेम का आगमन, अच्छी जीवन जीएंगे।
सेहत-अच्छी रहेगी।
उपाय-क्रीम कलर की कोई वस्तु पास रखें।
कर्क-
सकारात्मक-शत्रु सामने पड़ने की हिम्मत नहीं करेंगे।
नकारात्मक-मन भयग्रस्त रहेगा।
प्रेम-ठीक रहेगा।
व्यवसाय-तरक्की होगी।
सेहत-पैर दर्द से परेशान हो सकते हैं।
उपाय-हरी वस्तु का दान करें।
तुला-
सकारात्मक-पराक्रम भाव ठीक है आपका। अच्छे कामों को करने के लिए उचित समय है।
नकारात्मक-काल्पनिक भय से परेशान रहेंगे।
प्रेम-मध्यम
व्यवसाय-मध्यम
सेहत-ठीकठाक
उपाय-गणेश जी की वंदना करें।