आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि एक भैंसे का दाम 15 करोड़ रुपए है। मिली जानकारी के अनुसार, इस विशालकाय भैंसा का नाम भीम है, इसके मालिक का दावा है कि इसकी कीमत का अनुमान 15 करोड़ रुपए लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद वो इसे बेचना नहीं चाहते हैं। बता दें कि भीम की आयु महज 6 साल 2 महीने है।भीम का वजन 1300 सौ किलो है। और इसकी ऊंचाई भी करीब छह फीट है।
आपको बता दें कि भीम उदयपुर के एग्रो टेक किसान मेले में हरियाणा के चर्चित युवराज भैंसे को भी पीछे छोड़ चुका है और उससे ज्यादा सुर्खियां बटोर चुका है।
भीम की खान-पान की बात करें तो-
अगर भीम की खान-पान की बात करें तो प्रतिमाह इसका खर्चा करीब एक लाख से ऊपर है। इसे प्रतिदिन देशी घी की एक किलो लापसी, काजू, बदाम, अंजीर, मक्का, हरी और सूखी घास, मक्खन, शहद और दूध आदि का भोजन कराया जाता है।