खबरों की माने तो बॉलीवुड ने पिछले कुछ महीनों में कई बड़ी-बड़ी दिग्गज हस्तियों को खोया है और अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो चुका है । आपको बता दें कि दिग्गज संगीतकार ख़्य्याम साहब का कल रात 18 अगस्त को 9 बज कर 30 मिनट पर निधन हो गया। वह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आखिरकार वह बीमारी से हार कर इस दुनिया को छोड़ कर चल बसे ।
लता मंगेशकर ने किया ट्वीट-
उधर, बॉलीवुड के मशहुर गायक लता मंगेशकर को खय्याम साहब के निधन पर गहरा सदमा लगा है, क्योंकि इन्होंने उनके निर्देशन पर कई बेहतरीन गाने गाए हैं । लता मंगेशकर लिखती है कि, ‘महान संगीतकार और नेक दिल इंसान ख़य्याम साहब आज हमारे बीच नहीं रहे। इस बात का मुझे इतना दुख पहुंचा है कि मैं यहां बयां भी नहीं कर सकती हो उनके निधन के साथ-साथ संगीत के एक युग का अंत हुआ है।’
लता और खय्याम की जोड़ी के सुपरहिट गाने-
फिल्म कभी कभी – कभी-कभी मेरे दिल में ख़्याल आता है
फिल्म त्रिशूल- मोहब्बत बड़े काम की चीज़ है
फिल्म त्रिशूल -जानेमन तुम कमाल करते हो
फिल्म नूरी- आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
फिल्म बाजार – दिखाई दिये यूं