नए साल से पहले मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, सरकार कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन को 18,000 रुपए से बढ़ाकर 26,000 रुपए कर सकती है। इस बारे में वित्त मंत्रालय जल्द एलान कर सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारी लंबे समय से न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।
मीडिया में जारी एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनट की बैठक 10 नवंबर को होने जा रही है। माना जा रहा है कि इसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी के संबंध में निर्णय लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 फीसदी करने की मांग पर भी अड़े हुए हैं। इससे पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ही परिवहन भत्ते यानि कि ट्रांसपोर्ट अलाउंस (टीए) में भी बढ़ोतरी की थी।