हनीप्रीत (Honeypreet) को जमानत मिलने के बाद डेरा सिरसा मुखी राम रहीम (Ram Rahim) के पूर्व ड्राइवर रहे खट्टा सिंह (Khatta Singh) ने हाल ही में एक मीडिया से खास बातचीत में कहा कि हनीप्रीत मुझे मरवा सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद अब वो अपने विरोधियों को खत्म करवाएगी. वो डेरा के ऊपर अब अपना कब्जा करेगी.
वहीं खट्टा सिंह ने कहा कि आदित्या इंसा उसके (हनीप्रीत) साथ है. दोनों ही डेरे की चेयरपर्सन विपासना के खिलाफ हैं. उन्होंने आगे कहा कि हनीप्रीत डेरा सिरसा मुखी के खिलाफ गवाह भी बन सकती है.
एफआईआर नंबर 345 में मिली थी जमानत
आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार व बहन हनीप्रीत अंबाला जेल से हाल ही में बाहर आ गई है. बता दें कि हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी थी. एक-एक लाख के दो बेल बॉन्ड पर हनीप्रीत को जमानत मिली है.