1 .बेपनाह प्यार – मिली जानकारी के अनुसार, यह सीरियल इस साल 3 जून को प्रसारित किया गया था. अभी इसे प्रसारित हुए काफी कम समय ही हुआ है. लेकिन फिर भी इस सीरियल की ऑफ एयर होने की सम्भावना ज्यादा है. इस सीरियल में रघबीर और प्रगति की कहानी है.
2. विष – देबिना बनर्जी और प्रीत सॉरी जैसे कास्ट की टीवी सीरियल विष कुच ही दिनों में ऑफ एयर हो जाएगी. आपको बता दें कि इसे 10 जून 2019 को प्रसारित किया गया था.
3.पटियाला बेब्स – अशनूर कौर तथा परिधि शर्मा की लीड रोल वाली सीरियल पटियाला बेब्स तो आप सभी ने देखी ही होगी. बता दें कि इस सीरियल को पहली बार 27 नवंबर 2018 को प्रसारित किया गया था. लेकिन इसकी टीआरपी गिरती नजर आ रही है जिसके कारण यह बंद हो सकती है.
4. दिल तो हैप्पी है जी – जैस्मिन भसीन की सीरियल दिल तो हैप्पी है जी को 15 जनवरी 2019 को प्रसारित किया गया था और आखिरकार 9 अगस्त 2019 को कम टीआरपी के कारण ऑफ एयर हो गई.