मिली जानकारी के अनसार, चौकीदारी का काम करने वाले 38 साल के एक शख्स ने जहर देकर अपने आस-पास के दस लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस शातिर शख्स ने इस काम को सिर्फ दो सालों में अंजाम दिया. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना आंध्र प्रदेश की है.
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी पुलिस ने बीते मंगलवार को एक वाचमैन को गिरफ्तार किया जिसने पोटैशियम साइनाइड जहर देकर 10 लोगों की हत्या की. पुलिस के अनुसार, वॉचमैन का नाम वेलांकी सिम्हाद्री उर्फ शिवा है. साथ में उसके 60 साल के साथी शेख अमीनुल्ला बाबू उर्फ शंकर को भी गिरफ्तार किया गया जो वेलांकी को साइनाइड की सप्लाई करता था.
पुलिस के अनुसार, शिवा ‘राइज पुलिंग सिक्के’ का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था. वह इस सिक्के को खरीदने के लिए सिक्योरिटी मनी की मांग करता. फिर अपने शिकार को एकांत में ले जाकर प्रसाद में मिलाकर साइनाइड खिला देता जिससे शिकार की तुरंत मौत हो जाती थी.