भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में कल यानी 7 नवंबर को खेला जाएगा। कल के होने वाले इस टी-20 मैच में चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया पहला टी-20 मैच भी वायु प्रदूषण की वजह से काफी प्रभावित रहा था। वहीं अब राजकोट में होने वाले कल के मैच में भी बारिश का खतरा बताया जा रहा है।
https://twitter.com/Indiametdept/status/1191689424737669121
मिली जानकारी के अनुसार, चक्रवात ‘महा’ 7 नवंबर को गुजरात के तट से टकराने की संभावना है, जिससे राज्य में तुफान के साथ-साथ भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार ‘महा’ पोरबंदर और दीव के बीच गुरुवार तड़के चक्रवातीय तूफान के रूप में गुजरात के तट से टकराएगा|
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”हम मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन साथ ही मौसम पर भी नजर रखे हुए हैं। सात तारीख की सुबह बारिश होने की संभावना है, लेकिन मैच शाम को है।”