

साल 2018 में हृदय से संबंधित बीमारियों के 2 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज हुआ। जबकि कैंसर के मरीजों की संख्या 1.68 लाख से ज्यादा थी। आंकड़े बताते हैं कि इन बीमारियों ने जहां साल 2017 में 3.5 करोड़ लोगों को चपेट में लिया था, वहीं साल 2018 में यह संख्या 6.5 करोड़ हो गई। जो कि दोगुनी है।


राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल 2019 की रिपोर्ट बताती है कि भारतीयों की जीवन प्रत्याशा बढ़ी है। साल 1970 से लेकर 1975 के बीच भारतीयों की जीवन प्रत्याशा 49.7 साल थी जो कि 2012 से 2016 के बीच 68.7 साल हो गई। इसी अवधि में महिलाओं की जीवन प्रत्याशी पुरुषों से ज्यादा बढ़ी है।

