बिना मेकअप के खूबसूरत दिखना भला कौन नहीं चाहेगा. पर यह काम इतना भी मुश्किल नहीं है क्योंक हम आपको बताएंगे की बिना मेकअप के खूबसूरत कैसे लगा जा सकता है.
- त्वचा में नमी– जब आप मेकअप का इस्तमाल नहीं कर रहीं है तो आपको यह डर छोड देना चाहिए कि दिन के बीच में मौस्चोराइजर लगाने से आपका मसकारा या आई लाइनर मुंह पर फैल जाएगा. अपने चेहरे पर क्रीम या लोशन जरुर लगाएं वरना चेहरा फटा-फटा सा और रुखा लगेगा जो की आंखों से साफ पता चलेगा.

