लोकसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत के साथ गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल में प्रवेश कर चुकी है. शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों को कार्यभार भी सौंपा जा चुका है. बंगाल में 18 सीटें जीतकर पासा पलटने वाली बीजेपी का अब अगला निशाना विधानसभा चुनाव की तरफ होगा.
तुलसी भीतर बाहेरहुँ जौं चाहसि उजिआर।।
