नई दिल्ली,एएनआइ। लेफ्टिनेंट मोहना सिंह भारतीय वायुसेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बन गई हैं। वह ऐसी लड़ाकू पायलट बनी है जो दिन में हॉक एडवांस जेट में मिशन को अंजाम देने के काबिल हैं। 2016 में मोहना को दो अन्य महिलाओं भावना कांत और अवनी चतुर्वेदी के साथ जून 2016 में लड़ाकू पायलट प्रशिक्षण के लिए चुना गया था।
