थॉमस ने अपनी तेज रफ्तार और शॉर्ट पिच गेंदों से पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया।
थॉमस ने पाकिस्तान टीम के वर्तमान समय के सबसे बड़े बल्लेबाज बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान और वहाब रियाज को आउट किया।
थॉमस जब 16 साल के थे तब उनके 20 साल के बड़े भाई को उनके सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
थॉमस 20 साल की उम्र में जमैका की राजधानी किंग्सटन चले गए, लेकिन किंग्सटन में भी उनके साथ कुछ अच्छा नहीं हुआ। जब वे लोकल सुपरमार्केट जा रहे थे तभी एक एटीएम के बाहर तीन गुंडों ने उन्हें लूट लिया। बंदूक के दम पर गुंडे उनसे पैसे, घड़ी और चेन लूट ले गए।
थॉमस ने वेस्ट इंडीज के लिए साल 2018 में ही डेब्यू किया था और अब वह इस टीम के मुख्य गेंदबाज बन चुके हैं।
जमैका के तेज गेंदबाज थॉमस लगातार 140-150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालते हैं। लेकिन विंडीज की राष्ट्रीय टीम में पहुंचने से पहले थॉमस को बुरे दौर से गुजरना पड़ा और खराब हालातों का सामना करना पड़ा।
उन्होंने अपने आंखों के सामने अपने बड़े भाई की हत्या देखी, खुद लूट का शिकार हुए बावजूद इसके थॉमस ने क्राइम की दुनिया में जाने की बजाय क्रिकेट को करियर बनाया।