मोदी को उनके पिता की मौत का जिम्मेदार बताने वाली खबर है फर्जी
सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग जैसे दिखने वाली पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चौंकाने वाली बातें लिखी है. इसके मुताबिक मोदी के भाई बहन उनको उनके पिता दामोरदास मोदी की मौत का जिम्मेदार मानते हैं. आर्टिकल में कुछ इस तरह की बाते भी लिखी हैं-
1. बचपन में मोदी को 300 रुपये चुराने की वजह से जेल जाना पड़ा था.
2. मोदी अपने घर से सोना चुराकर भागे थे जिसकी वजह से उनके पिता को दिल का दौरा पड़ा था. इस बात पर मोदी के परिवारवालों ने मोदी के नाम पर FIR भी दर्ज कराई थी.
3. मोदी के परिवार वाले उनको उनके पिता की मौत का जिम्मेदार मानते हैं.
इस आर्टिकल में कोई ‘दिल्ली न्यूज नेटवर्क’ की बाइलाइन दी गई है. हमें इस नाम से ना तो कोई मीडिया हाउस मिला ना ही मोदी को लेकर इस तरह की खबर का किसी न्यूज रिपोर्ट में जिक्र मिला. अगर इस आर्टिकल पर गौर किया जाए तो इसमें भाषा की भी काफी गलतियां हैं जो की प्रधानमंत्री मोदी पर लिखे आर्टिकल में होना मुश्किल है. इससे समझा जा सकता कि यह आर्टिकल फर्जी हैमोदी ने शनिवार को एक रैली में पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी को लेकर एक बयान में कहा था कि उनका जीवन ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ नेता के रूप में खत्म हुआ है.