Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
आज हम आपके सामने जिस युवा क्रिकेटर की बात कर रहे हैं। उसका नाम राहुल चाहर है।गौरतलब हो कि आईपीएल सीजन 12 में राहुल चाहर आईपीएल 2019 की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे।
राहुल चाहर ने अपने प्रदर्शन से सबको आश्चर्यचकित कर दिया था। उन्होंने 13 मैचों में 23.69 औसत से 13 विकेट चटकाए थे। उन्हें आईपीएल 2019 में ‘द गेम चेंजर ऑफ द सीजन’ के अवार्ड से नवाजा गया था। राहुल चाहर मुंबई इंडियन को आईपीएल का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
राहुल चाहर अब तक 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 26.57 की शानदार औसत से 57 विकेट चटका चुके हैं। वहीं अब तक में 22 लिस्ट मैच 25.02 की औसत से 38 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 26 मैचों में 23.33 की औसत से 27 विकेट चटका चुके हैं।
वर्तमान में राहुल चाहर इंडिया ए के तरफ से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में इन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है।