तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था ड्राइवर, ‘पवित्र पक्षी’ ने बचाया!
क ‘दैवीय’ हस्तक्षेप ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए एक ड्राइवर का चालान कटने से बचा लिया. जर्मनी में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले शख्स पर 170 डॉलर का फाइन लगने वाला था लेकिन इसी बीच कुछ अजीब हुआ.
यह ड्राइवर उस सड़क पर 30 किमी प्रति घंटे की तय सीमा के बजाय 54 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था लेकिन उसकी पहचान पुलिस नहीं कर सकी. दरअसल, उसका चेहरा एक उड़ते हुए पक्षी ने अपने पंखों से ढक लिया था.
पक्षी ने यह सबूत ही मिटा दिया कि आखिर उस वक्त ड्राइविंग सीट पर कौन था. अब कुछ इस पक्षी को फरिश्ता कह रहे हैं तो कुछ इसे महज एक इत्तेफाक बता रहे हैं.
जर्मनी की वियर्सन पुलिस ने अपने बयान में कहा, ‘दिव्य आत्मा’ ने हस्तक्षेप किया और हमने भी उसके इशारे को समझकर तेज गति से गाड़ी चला रहे ड्राइवर को बख्शने का फैसला किया.
पुलिस ने यह भी कहा कि यह इशारा वह कार ड्राइवर भी समझ गया होगा और भविष्य में वह इतनी तेज गति से गाड़ी नहीं चलाएगा.
वियर्सन पुलिस ने कहा, उस क्षेत्र में इतनी तेज गति से उड़ने के लिए पक्षी पर भी जुर्माना लगना चाहिए था. लेकिन हम नहीं जानते कि ईसाई धर्म के अगले पवित्र दिन वो कहां होगा, इसलिए हम न्याय के ऊपर करुणा को तरजीह दे रहे हैं.”