1. संतरे का छिलका या संतरे का रस
2. मुल्तानी मिट्टी
3. चंदन पाउडर
4. नींबू का रस
जब भी आपके घर कभी संतरे आए, तो इसके छिलके को फेंकने की गलती ना करें. इसे धूप में सूखाकर मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें. इसे एक डिब्बे में स्टोर कर लें. इसे आप जब जरूरत हो पैक बनाने के लिए तैयार करें. अगर आपके पास पाउडर मौजूद न हो तो संतरे का रस भी इस्तेमाल कर सकती हैं.