Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
भारतीय बाजार में Aprilia Storm 125 गुरुवार लॉन्च होने जा रही है. Storm 125 को सबसे पहले Auto Expo 2018 में पेश किया गया है. हालांकि, इसके प्रोडक्शन मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं. Storm 125 की कीमत SR125 के मुकाबले 8,000 कम है. बता दें कि SR125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,920 रुपये है. वहीं, Yamaha Aerox 155 को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. कंपनी ने अपनी इस 155 सीसी वाली स्कूटर को 2016 Auto Expo में भी पेश किया था. यह स्कूटर Yamaha के डीलरशिप्स पर भी देखी गई थी, लेकिन कंपनी ने इसे भारत में कभी लॉन्च ही नहीं किया. हालांकि, नई रिपोर्ट्स के मुताबिक Yamaha जल्द अपनी इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. आपको इन स्कूटर्स के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं.
कंपनी ने पावर के लिए Yamaha Aerox 155 में 155सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 15Ps की मैक्सिमम पावर और 13.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ग्राहकों को इसमें VVA फीचर मिल सकता है, जो यामाहा वर्जन 3.0 में मिलता है. अगर Yamaha इसे लॉन्च करती है, तो यह भारत की सबसे पावरफुल स्कूटर होगी. Yamaha Aerox 155 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जा सकते हैं. अगर कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती है, तो सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS फीचर दिया जा सकता है. Yamaha अपनी Aerox 155 को अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है. एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपये इसकी हो सकती है.