

बहरहाल लोग अभी वॉट्सऐप में डार्क मोड फीचर इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कंपनी अब तक इसे फाइनल बिल्ड में देने से बच रही है. बीटा वर्जन में इसे टेस्टिंग के लिए दिया गया है. लेकिन ये अभी पूरी तरह डार्क नहीं है. इसे नाइट मोड कहा जाएगा. लेकिन अभी सिर्फ वॉट्सऐप के कुछ हिस्से ही इस मोड के तहत आते हैं.