
- साल 2006 में गगनयान पर योजना शुरू की गई थी.
- यह अंतरिक्ष में एक सप्ताह तक गुजार सकता है.
- गगनयान को फाइनल डिजाइन देने में मार्च 2008 तक का समय लग गया.
- जिसके बाद इसके वित्त पोषण के लिए भारत सरकार के सामने पेश किया गया था.
- गगनयान के निर्माता HAL और ISRO ने इसका डिजाइन स्पेस कैप्सूल रिकवरी प्रयोग के डिजाइन को धयान में रखकर बनाया था.
- गगनयान का कुल वजन 3.7 टन है.
- लॉन्चिंग के साथ गगनयान का वजन करीब 7.8 टन है.
- यह अधिकतम 3 लोगों को लेकर अंतरिक्ष में जा सकता है.
- वैज्ञानिकों ने गगनयान को जीवन नियंत्रण और पर्यावरण नियंत्रण प्रणाली के तहत बनाया है.