ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 184 अल्ट्रासाउंड सेंटरों की लिस्ट जारी की है। इनके अलावा संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध माने जाएंगे। प्रशासन की तरफ से ऐलान किया गया है कि अनाधिकृत रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। इसके साथ ही उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Weather Alert: इस दिन फानी तूफान यूपी के इन शहरों में भी ढा सकता है कहर

गौतमबुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह के अनुसार, पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत जनपद में 184 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत हैं। इनकी सूची भी प्रशासन की तरफ से जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: चुनाव परिणाम आने से पहले ही गर्म हुआ सट्टा बाजार, भाजपा के इस पूर्व केंद्रीय मंत्री पर लग रहा बड़ा दांव

उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर के अलावा यदि अन्य किसी सेंटर या चिकित्सक के द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा हैं तो उसकी सूचना तत्काल दें।
यह भी पढ़ें: Breaking: VIDEO: नाइट ड्यूटी कर के सुबह घर जा रहा था युवक, लेकिन तभी हो गया बड़ा हादसा, मचा कोहराम

इसकी सूचना डीएम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को दी जा सकती है।

इसकी सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही संबंधित व्यक्ति को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।