Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
कई बार गुरुजी की दी हुई जानकारियां आपके लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती हैं क्या कभी आपने इस बारे में सोचा है. आपने अक्सर देखा होगा कि जिम में ट्रेनर जल्दी बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड लेने की सलाह देता है. वह डंके की चोट पर दावा करता है कि स्टेरॉयड से एक दुबला-पतला शरीर मस्क्युलर बॉडी में तब्दील हो जाएगा.
स्टेरॉयड में डाइनाबॉल को गोलियां भी दी जाती हैं, जिसके खतरे से शायद आप वाकिफ नहीं हैं. अगर आप डाइनाबॉल ले रहे हैं या लेने का मन बना चुके हैं तो अभी अपना इरादा बदल लीजिए, क्योंकि पैसों के लिए ट्रेनर आपको सिर्फ उसके निश्चितकालीन फायदों के बारे में ही बताएगा.
इससे होने वाली समस्याएं इतनी ज्यादा गंभीर होंगी कि बाद में आपको बहुत पछतावा होगा. क्या आप जानते हैं कि इस खतरनाक दवाई को दुनियाभर के कई देशों में बैन किया जा चुका है. आइए आपको बताते हैं बाजार में मुंह मांगी कीमत पर बिकने वाले इस मीठे जहर के दुष्प्रभाव क्या हैं.
स्टेरॉयड से होने वाले नुकसान-
-कम उम्र में आप गंजेपन का शिकार हो सकते हैं.
-वर्कआउट छोड़ने के बाद आप काफी बीमार हो सकते हैं.
-आपके खूबसूरत चेहरों पर दाने निकल सकते हैं.
-वर्कआउट छोड़ने के बाद डाइनाबॉल आपके लिवर पर अटैक करता है, जिसमें आपकी जान तक जा सकती है.