दिवंगत सांसद विनोद खन्ना के अधूरे कार्यों को पूरा करने की प्रतिबद्धता

सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद से ही देओल अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बनाए हुए थे। शानदार जीत दर्ज करने के बाद देओल ने कहा कि वह इस सीमावर्ती क्षेत्र के मतदाताओं के कल्याण के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास था कि इस संसदीय क्षेत्र के लोग मुझसे काफी प्यार करते हैं और उन्होंने मेरी जीत सुनिश्चित की। उन्होंने दिवंगत सांसद विनोद खन्ना के अधूरे कार्यों को भी पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई।

सनी देओल इन दिनों चुनाव खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आ रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी सेल्फी शेयर की थी। । हाल ही में दिल्ली में हुई भाजपा की एनडीए की बैठक थी जिसमें 352 निर्वाचित सांसद शामिल हुए थे। इस बैठक में सनी देओल और हेमा मालिनी भी शामिल हुए थे