इस समय मुस्लिमों का त्यौहार रमजान का समय चल रहा है, जिसमें रोजे को परंपरा को मानने वाले लोग रमजान में रोजा रखते हैं तो कुछ नहीं। इसी रमजान के पर्व में एक ऐसी घटना हुई हैं जहां पर 500 से अधिक लोग अब एचआईवी एड्स से पीड़ित हो चूके हैं।

ये घटना हैं पाकिस्तान के लरकाना गांव की जहां की रहने वाली मुस्लिम औरत ने अपने बेटे अली रजा को बुखार होने पर डॉक्टर मुजफ्फर के पास ले गई। डॉक्टर ने बुखार को सामान्य बताकर उसे इंजेक्शन लगा दिया, लेकिन जब अली रजा को ये बात पता चली कि गांव में देखते ही देखते 300 से ज्यादा लोगों को एड्स हो चुका है इंजेक्शन लगवाने के बाद तब उसने अपने बेटे अली रजा की भी जांच कराई जिसमें अली रजा को भी बाद में एचआईवी एड्स से पीड़ित पाया गया।

पाकिस्तान में एड्स नियंत्रक प्रमुख सिकंदर ने जांच करके बताया की गांव में अब तक 410 से ज्यादा बच्चें और 100 से ज्यादा मुस्लिम आदमियों को एचआईवी एड्स से पीड़ित पाया गया है।