Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी सुविधाओं को व्यापारियों एवं किसानों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है । आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में भारतीय स्टेट बैंक की योनो ऐप को उपभोक्ताओं ने काफी सराहा है | हर हफ्ते लगभग 2 से 3 लाख लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर रहे हैं ।
आपका भी है एसबीआई बैंक में खाता
योनो एप्लीकेशन में दी जाने वाली सुविधाओं का फायदा किसान भी आसानी से उठा सकेंगे | उन्हें इस एप्लीकेशन के के द्वारा बीज तथा मौसम की जानकारियाँ दी जाएंगी | किसान इस एप्लीकेशन के जरिये क्रेडिट कार्ड तथा गोल्ड लोन की जानकारियाँ प्राप्त करके आसानी से अप्लाई कर सकेंगे ।
इसके अलावा स्टेट बैंक की योनो एप्लीकेशन में अब उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त सुविधाएं भी जोड़ी गयी हैं, अब इसके द्वारा आप मूवी बुकिंग, कैब बुकिंग, मेडिकल और ट्रेवेल की भी सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे ।
स्टेट बैंक ने कई ई कॉमर्स कंपनियों के साथ करार किया है | इतनी सारी सुविधाएं एक स्थान पर ही मिलने के कारण उपभोक्ताओं ने इसे काफी पसंद किया है | एप्लीकेशन लांच होने के केवल 10 माह के भीतर ही 1 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहकों ने इसे इंस्टाल किया है।