जानकारी के मुताबिक बैंक में सुरिंदर पाल सिंह उर्फ एसपी सिंह ने हेड कैशियर के पद पर रहने के दौरान सारा गबन किया है। खाताधारकों व बैंक से ठगी करने के लिए उसने बहुत ही नायाब तरीका अपनाया। उसने सुनीता रहानू के नाम पर पहले बैंक में खाता खोला। इस संबंध में सुनीता रहानू ने सात जनवरी 2019 को शिकायत की कि उनके नाम पर चल रहे खाते में बहुत सी रकम जमा हुई है और रकम उनके अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हुई है।
बैंक की जांच में पता चला है कि एसपी सिंह उन खातों को निशाना बनाता था, जिनके खाता धारक बुजर्ग एनआरआइ हैं, क्योंकि ऐसे लोग बैंक में कभी कभार आते थे। उनकी रकम का ही उसने इधर-से उधर कर गबन किया। जिस प्रकार उसने खातों से रुपये निकाले हैं, आशंका जताई जा रही है कि भारी संख्या में अन्य खातों से रुपये ट्रांसफर किए गए हों।