सनी देओल ने 82 हजार 459 मतों से जीत हासिल की है. इस बड़ी जीत पर उनके भाई बॉबी देओल ने उनके लिए खुशी जाहिर की है. बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर बड़े भाई सनी देओल के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘हमेशा की तरह मुझे आप पर गर्व है भाईया…’

वहीं बॉबी देओल की तस्वीर पर उन्हें ताबड़तोड़ रिएक्शन मिल रहे हैं. बॉबी के फॉलोवर्स सनी को बधाई देते नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों भाईयों की ये तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. बता दें कि सनी देओल के साथ नामांकन वाले दिन दिखाई दिए बॉबी देओल उनके साथ चुनावी रैलियों में कम ही नजर आए. सनी देओल की रैलियों में बॉबी की गैरमौजूदगी पर काफी सवाल उठे थे. जिस पर बॉबी ने जवाब देते हुए बताया था कि वो अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त थे.
वहीं सनी देओल की बात करें तो वो अपनी जीत पर काफी खुश हैं. उन्होंने जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वो गुरदासपुर के लोगों के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास था कि इस संसदीय क्षेत्र के लोग मुझसे काफी प्यार करते हैं और उन्होंने मेरी जीत सुनिश्चित की.’