Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नई दिल्ली: भारत की स्टार धावक और 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करने वाली दुती चंद ने अपने जीवनसाथी का खुलासा किया है। एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली दुती ने कहा कि वह अपने शहर की ही एक महिला मित्र के साथ संबंध में हैं। दुती ओडिशा के चाका गोपालपुर गांव से आती हैं और उनके माता-पिता जाजपुर जिले में बुनकर हैं। भारत की यह स्टार स्प्रिंटर 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर दौड़ में भाग लेती हैं।
दुती चंद ने मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में खुलासा करते हुए कहा कि, ‘मैंने अपना हमसफर ढूंढ लिया है।’ दुती ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हर किसी को यह स्वतंत्रता होनी चाहिए कि जिसके साथ भी वह रहना चाहते हैं वह अपना पार्टनर खुद चुन सके।’ 23 वर्षीय धावक ने कहा कि, ‘मैंने हमेशा ही उन लोगों का समर्थन किया है, जो समलैंगिक हैं। यह हर किसी कि निजी पसंद है। फिलहाल मेरा ध्यान आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलिंपिक खेलों पर हैं किन्तु भविष्य में मैं अपनी साथी के साथ सेटल होना चाहूंगी।’
दुती ने कहा कि, ‘आईपीसी की धारा 377 को गत वर्ष सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गैरअपराधिक बताने के बाद उन्हें अपने संबंधों के बारे में खुलकर बोलने कि हिम्मत मिली है।’ दुती ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि एक ऐथलीट के रूप में किसी को भी मुझे लेकर अपनी राय बनाने का हक नहीं है, क्योंकि यह मेरा फैसला है कि मैं उसके साथ हूं, जिसके साथ मैं रहना चाहती हूं। यह एक निजी फैसला है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए।’