
देश में मोदी लहर की वापसी से शहर के आमजन ही नहीं बल्कि उद्योग जगत से लेकर खेल और सिनेमा जगत के सेलिब्रिटी भी बेहद उत्साहित हैं। इन लोगों का कहना है कि अब आने वाले साल में पांच साल में कई सुपरहिट चीजें देशवासियों को देखने को मिलेगी। पीएम मोदी को विदेशों से लेकर अपने देश के तमाम वर्ग के लोग बधाईयां दे रहे हैं। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे उन्होंने खास अंदाज में पीएम मोदी को बधाई दी है। आगे पढ़िए उन्होंने व अन्य सेलेब्रिटीज ने कैसे दी पीएम को बधाई….
विराट कोहली ने लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी जी आपको बधाई हो। हमें विश्वास है कि भारत आपके मार्गदर्शन में नई ऊंचाइयों को छुएगा। जय हिंद।’
बॉक्सर मैरी कॉम ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, नरेंद्र मोदी जी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए आपको और भाजपा को हार्दिक बधाई। आपको नया भारत बनाने और महान काम करने के लिए बधाई। इस पर पीएम मोदी ने भी उनके ट्वीट पर रिप्लाई कर धन्यवाद कहा।
-एजेंसियां
The post विराट कोहली और मैरी कॉम ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई appeared first on updarpan.com.