मुकेश अम्बानी का घर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी के घर का नाम एंटिला है। यह घर दक्षिण मुम्बई में मौजूद है यह घर बहुत ही सुंदर और आलीशान है इस घर की कीमत लगभग दस हजार करोड़ है। इस घर के अंदर 27 मंजिले है जिनमे 3 हेलीपैड 2 जिम और एक थिएटर भी मौजुद है।
शाहरुख खान का घर

शाहरुख खान के घर का नाम मन्नत है जिसकी की कीमत 150 करोड़ है। यह घर भी मुम्बई मौजूद है। इस घर के अंदर जिम,ऑफिस और थिएटर भी मौजूद है।
अनिल अम्बानी का घर

अनिल अंबानी का घर मुम्बई के पाली हिल्स पर मौजूद है इस घर की कीमत पांच हजार करोड़ रुपये है। इस घर को देखने के लिए बड़ी दूर दूर से लोग आते है।