Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नई दिल्ली : आईपीएल की समाप्ति के बाद अब सभी खिलाड़ियों का ध्यान वर्ल्ड कप की तरफ है। इंग्लैंड-वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया विराट की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी।
धवन सीख रहे हैं कुछ ऐसा
भारतीय टीम को अपने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा जोड़ी से काफी उम्मीदें होंगी। ऐसे में शिखर धवन ने वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर कई खुलासे किए हैं। आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाले गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने बताया कि आजकल वो शास्त्रीय संगीत में रूचि ले रहे धवन बांसुरी बजाना सीख रहे हैं.
बांसुरी बजाना है पसंद
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मैं सूफी संगीत का मुरीद हूं। वडाली ब्रदर्स मेरे पसंदीदा हैं। अब मैं बांसुरी भी सीख रहा हूं। धवन ने बताया कि बांसुरी और संगीत उन्हें तनावमुक्त रखने में काफी मददगार साबित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि इंसान को लाइफ में कुछ शौक पालना चाहिए। बता दें आईपीएल 2019 में शिखर धवन ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 521 रन बनाए। इस दौरान धवन ने 5 अर्धशतक भी जड़े।
Next Post