Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अपनी हॉट अदाओं के जरिए फैंस को घायल कर देने वाली एक्ट्रेस रीटा ओरा ने अपने कातिलाना लुक से सभी को घायल कर दिया है. रीटा अक्सर ही इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती है और हर थोड़े दिन में वो अपने हॉट फोटोज शेयर कर फैंस को खुश कर देती हैं. हाल ही में एक बार फिर रीटा ने हॉट फोटोज की बहार ला दी है.
इस बार तो रीटा ने हॉटनेस की सभी हदें ही पार कर दी है. उनके फैंस रीटा के हॉट लुक को देखकर हैरान हो गए है और अपने कातिलाना फोटोज शेयर कर सुर्ख़ियों में आ गईं है. रीटा ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि- Looking at this weekend like bring it on! G.A.Y – Manchester Pride (so excited to be headlining!!)
रीटा की फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैंस उनके हॉट लुक को देखकर हैरान हो गए है. रीटा हर थोड़े दिन में अपने फोटो शेयर कर फैंस को खुश कर देती है. उन्हें सबसे हॉट मॉडल भी कहा जाता है. रीटा के फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गए है. इंस्टाग्राम पर रीटा के 13 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
आगे देखिये रीटा की और भी हॉट फोटोज.