वही दूसरी तरफ हेमा मालिनी फिर से चुनाव मैदान में उतरीं. हेमा मालिनी मथुरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी मथुरा के गांव देवसेरस गई थीं. गांव पहुंचते ही हेमा ने गेहूं के खेत में गेहूं काटे और फिर गट्ठर को उठा लिया. इतना ही नहीं बल्कि हेमा के चुनाव प्रचार में बॉलीवुड एक्टर और उनके पति धर्मेंद्र भी आए. धर्मेंद्र ने शोले फिल्म का मशहूर डायलॉग बोलकर जनता से वोट अपील की थी.

राजनीति में इस बार बॉलीवुड का ढाई किलो का हाथ यानी कि सनी देओल भी उतरे। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया. चुनाव प्रचार में बाकी सितारों की तरह सनी देओल ने भी अपने अनोखे रंग जनता के बीच रखे. गदर फिल्म के डायलॉग बोलकर भी सनी ने वोटरों का दिल जीतने की कोशिश की. यहां तक कि एक चुनावी सभा में सनी को तोहफे में हैंडपंप भी मिला.